Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

निज संवाददाता - जोनाई -09 जुलाई :--

     धेमाजी जिले के सिमेनछापरी थानांतर्गत  समकंग पंचायत के सेंगाजान ग्वाला गांव में ब्रह्मपुत्र नद के व्यापक भु-कटाव के कारण कई लोगों का घर - बाड़ी पानी में समा चूका है।साथ ही आने वाले दिनों में कई लोगों का घर बाड़ी ,खेत खलिहान, स्कूल , आंगनबाड़ी केन्द्र और काली मंदिर भु-कटाव के चपेट में आने की सम्भावना है। ।


   स्थानीय लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि सेंगाजान अंचल में पिछले दिनों नदी में पार्कोपाइन दिया गया था । जो ब्रह्मपुत्र नदी के व्यापक भु-कटाव के कारण पार्कोपाइन को नदी में बहते देखा जा रहा है । सेंगाजान अंचल के सियानश्री नाला , ग्वाला बस्ती और बोट घाट तक नदी के भु-कटाव की समस्या को अतिशीघ्र रोकने की मांग सरकार से किया है।
 इतना ही नहीं इस अंचल के बच्चों को शिक्षा देने के लिए सन 1979 में स्थापित एकमात्र सेंगाजान इंदिरा हिंदी प्राथमिक विद्यालय अपने सरकारी करण का बाट जोहते-जोहते अब ब्रह्मपुत्र नदी में समाने के कगार पर है । साथ ही सेंगाजान में समाज कल्याण विभाग का सेंगाजान ग्वाला गांव आंगनबाड़ी केंद्र (संख्या 186) और इस अंचल के एक काली मंदिर महज कुछ दिनों में नदी में समाने के कगार पर है।


 इसे देखते हुए अखिल असम भोजपुरी परिषद की सेंगाजान आंचलिक समिति के अध्यक्ष चंदन माझी , सेंगाजान उन्नयन समिति के अध्यक्ष लक्ष्मण मल्लाह , सचिव मुन्ना मल्लाह , यूबीपीओ के फुलेश्वर दैमारी , जीएनएसएम के सेंगाजान आंचलिक समिति के अध्यक्ष भुमशा बसुमतारी ,इंद्र बरुवा और पवित्र बसुमतारी और स्थानीय लोगों ने आशंका व्यक्त हुए कहा है कि आने वाले दिनों में नदी का कटाव इसी प्रकार जारी रहा तो इस अंचल के और भी कई लोगों का घर भु-कटाव  में समा सकता है और बाढ के दिनों में  लोग बेघर होने के लिए मजबूर हो जायेंगे । इसलिए नदी के भु-कटाव को अतिशीघ्र रोकने की मांग सरकार से की है।

11223⁴_&-_&-&&&&&-&-6-6





जोनाई ,निज संवाददाता , 10 जुलाई :------
 राज्य के अन्य भागों में कोरोना बिमारी के बढ़ते हुए मामले को संज्ञान में लेते हुए सरकार के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न स्थानों में मेगा वैक्सीनेशन केम्प का आयोजन किया जा रहा है । इसी कड़ी में आज सिसीबोरगांव खंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत नामनी सिसी टोंगानी गांव पंचायत के अधीन भागीडिया के टीएमपीके के कार्यालय परिसर में मेगा वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। जिला के स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ रविधर काकोती ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में वैक्सीन के प्रथम खुराक के रूप में 157193 लोगों को और द्वितीय खुराक के रूप में
 

27503 लोगों दिया है। प्रथम और द्वितीय खुराक खुराक कुल 184696लोगों को दिया जा चुका है।
 वहीं जिले में कोरोना टेस्ट 193248 लोगों का किया गया। कोरोना जांच के दौरान कुल 5505 लोगों के शरीर में पाज़िटिव के मामले पाये गये । जिसमें कुल 4617 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है।कुल 877 लोग वर्तमान चिकित्साधीन है ।
दुसरी ओर सिसीबोर गांव प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पुष्पधर देवरी ने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन के अबतक कुल प्रथम खुराक के रूप में 41164 लोगों और द्वितीय खुराक के रूप में 7352 लोगों सहित प्रथम और द्वितीय खुराक कुल 184696 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया ।


3554566768886887898




जोनाई , निज संवाददाता, 13 जुलाई :-
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में दिल्ली स्थित गुंज नामक स्वयं सेवक संगठन के वित्तीय सहयोग से व अग्रणी एनजीओ नर्थ स्टार क्लब के तत्वावधान में महकमे के विभिन्न भागों में काम के बदले सम्मान योजना ( डिजनिटी फार वर्क ) तहत बाहिर जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के बालीजान में दो बांस के पुल ,गाली सिकारी पंचायत के दो नम्बर अमरपुर गांव में पथमार्ग के दोनों ओर पौधारोपण कार्यक्रम और गाली यारी गांव में सीएफसी शिशु लाइब्रेरी गृह निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
 

 जिसमें बाहिर जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के बालीजान में दो स्थानों पर फुट ब्रीज अर्थात बांस की पुल निर्माण कराया गया । इस कार्यक्रम में कुल पचास लोगों ने भाग लिया । वहीं गाली सिकारी पंचायत के दो नम्बर अमरपुर गांव में करीब दो किलोमीटर पथमार्ग के दोनों ओर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 68 पुरुष और महिलाओं ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए और लगाये गये पौधे को बड़ा होने तक देखभाल करने का संकल्प लिया। दुसरी ओर गाली सिकारी पंचायत के गाली यारी नामक गांव में सीएफसी शिशु लाइब्रेरी गृह का निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें कुल 77 पुरुष और महिलाओं ने लाइब्रेरी गृह के निर्माण कार्य में सहयोग किया । 
 

उल्लेखनीय है कि नर्थ स्टार क्लब एनजीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में शिशुओं के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करना काबिले तारीफ है। इस अवसर पर नर्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब ज्योति देवरी , सचिव प्रमोद पाव , कानूनी सलाहकार बलोराम राभा , सलाहकार और धेमाजी जिला गोरखा उन्नयन परिषद के सदस्य पार्थ क्षेत्री , मन बहादुर क्षेत्री आदि सहित सदस्यों ने हिस्सा लिया।जिन्हें नर्थ स्टार क्लब के तरफ से काम के बदले सम्मान के तहत कार्यक्रम में नियुक्त बालीजान गांव में 50 लोगों , दो नम्बर अमरपुर गांव में 68 लोगों और गाली यारी गांव में 77 लोगों सहित कुल 195 लोगों को चावल , दाल ,चीनी ,और नेपकिन वितरण किया गया।


11112233344455677788987689990098666778




जोनाई , निज संवाददाता , 14 जुलाई :-
धेमाजी जिले के जोनाई महकमा स्वास्थ्य अधिकारी डॉः किशोर कुमार कामान ने मंगलवार को महकमे के कोविड 19 की परिस्थिति और वैक्सीनेशन के बारे में से जानकारी दी । 
डॉः किशोर कुमार कामान ने कहा कि महकमे में कुल दो कोविड सेंटर बनाया गया है। जिसमें कोविड केयर सेंटर जोनाई हायर सेकंडरी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल और जोनाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को कोविड सेंटर बनाया गया है। जोनाई हायर सेकंडरी स्कूल के गर्ल्स हॉस्टल में कुल 40 कोरोना पिड़ीत चिकित्साधीन है और 4 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। जिसमें छह गर्भवती महिला शामिल है। इस केन्द्र में बारह वर्ष से कम के आयु के 9 बच्चों को रखा गया है। वहीं सीएचसी में कुल 60 लोगों को रखा गया था । जिसमें से 32 लोगों को छुट्टी दे दी गई है और 25 लोग अभी भी चिकित्साधीन है और दो लोगों को रेफर किया जा चुका है। 
महकमे में कुल रेपिड एंटीजन टेस्ट 44,436 किया गया है ।जिसमें से पाज़िटिव 551 मामले पाया गया । जिसमें से 445 को छुट्टी दे दी गई है । अभी भी 94 एक्टीव केश है । वहीं दो लोगों की मौत हो चुकी है। महकमे में मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन और रुकसिन में दो स्थानों पर कोरोना टेस्ट सेंटर बनाया गया है। वैक्सीनेशन के क्षेत्र में प्रथम खुराक के रूप में 43070 लोगों को और द्वितीय खुराक के रूप में 6565 लोगों को दिया गया है। वहीं महकमे में कुल 49435 लोगों को टीका दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

say somethings

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib