Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

जोनाई , निज संवाददाता , 18 जुलाई :---

       बीटीएडी के बाहर रहने वाले बोडो पृथक मंच तथा त‌तीय बोडो शांति , समझौता के हस्ताक्षरकारी संगठन संयुक्त बोडो गण मंच के यूबीपीओ के अष्टम वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस आज बीटीएडी के बाहर के 22 जिले में कोविड प्रोटोकॉल मानकर आयोजन किया गया है। संगठन के आदेशानुसार प्रति जिले के यूबीपीओ के प्रतिष्ठा दिवस के कार्यक्रम में यूबीपीओ के केन्द्रीय समिति और बोडो कछाडी कल्याण स्वायत्तशासी परिषद के पदाधिकारी ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अनुसार आज यूबीपीओ के तत्वावधान में धेमाजी जिला आंचलिक समिति के सहयोग से एक नम्बर टेकजुरी स्थित निरुपमा हागजेर बोडो एमई स्कूल के प्रांगण में आठवां प्रतिष्ठा दिवस का पालन किया गया । जिसमें यूबीपीओ के केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी ने आठवां वार्षिक प्रतिष्ठा दिवस का झंडा फहराया और सलामी ली ।

        यूबीपीओ के जिला समिति के अंतर्गत धेमाजी, गोगामुख ,सिलापथार, सानजारी नौगर ,जोनाई के विभिन्न आंचलिक समितियों के अध्यक्षनेे  भी सुबह साढ़े नौ बजे झंडा फहराया। शहिदों के स्मृति में पुष्पांजली अर्पित किया गया। सभा की अध्यक्षता धेमाजी जिला समिति के अध्यक्ष रतिराम बसुमतारी ने किया। सभा का संचालन धेमाजी जिला समिति के महासचिव दिपांकर नार्जारी ने किया। सभा में केन्द्रीय समिति के अध्यक्ष मनोरंजन बसुमतारी ने बीटीएडी के बाहर रहनेवाले बोडो समुदाय के लोगों की राजनैतिक, समाजिक, आर्थिक , भुमि अधिकार सहित विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार से जानकारी दी।प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर होने वाले सभा में मुख्य अतिथि के रूप ( वीकेडब्ल्यूएसी ) के प्रधान और यूबीपीओ के प्रतिष्ठापक अध्यक्ष मिहिनेश्वर बसुमतारी , एमएसी के ईएम मोलेन्द्र नार्जारी , धर्मेश्वर बसुमतारी ,रत्न बसुमतारी, विरेन्द्र कुमार ब्रह्मा , सौमश्री बोडो , प्राणजिता बोडो , क्रीड़ा सचिव फैलाउ मुसाहारी , कोषाध्यक्ष वृष्टि राम नार्जारी , सांतला ग्यारी ,हेमकांत दैमारी ,अमल महिलारी आदि सहित यूबीपीओ के पदाधिकारियों ने असम के 22 जिलों में प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर उपस्थित थे।



No comments:

Post a Comment

say somethings

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib