Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

जोनाई , निज संवाददाता, 18 जुलाई :--
         धेमाजी जिले के जोनाई महकमा में दिल्ली स्थित गूंज नामक स्वयं सेवक संगठन के वित्तीय सहयोग से व महकमे के अग्रणी एनजीओ नर्थ स्टार क्लब के तत्वाधान में महकमे के बाहिर जोनाई लुहीजान गांव पंचायत के ऊपर बाहिर जोनाई गांव में ( डिग्निटी फोर वर्क ) काम के बदले सम्मान योजना के तहत (डीएफडब्ल्यू) आंगनबाड़ी केंद्र सह शिशु लाइब्रेरी गृह निर्माण कार्य का आयोजन किया गया । 
 
        जिसमें पुरुष और महिलाओं ने लाइब्रेरी गृह का निर्माण कार्य में सहयोग किया । उल्लेखनीय है कि नर्थ स्टार क्लब एनजीओ ने बाढ़ प्रभावित और दुर्गम क्षेत्र में शिशुओं के लिए लाइब्रेरी का निर्माण करना काबिले तारीफ है। इस अवसर पर नर्थ स्टार क्लब के अध्यक्ष नब ज्योति देवरी , सचिव प्रमोद पाव , धेमाजी जिला गोरखा उन्नयन परिषद के सदस्य व क्लब के सलाहकार पार्थ क्षेत्री , शिक्षक व क्लब के सलाहकार कलेश्वर पाव ,जोनाई पंचायत के पुर्व एपीएम सदस्या बलु बोरी आदि सहित सदस्यों ने हिस्सा लिया।जिन्हें नर्थ स्टार क्लब के तरफ से काम के बदले सम्मान योजना के तहत लोगों को चावल ,दाल ,चीनी , चाना ,मिठातेल और नेपकिन आदि वितरण किया गया।



No comments:

Post a Comment

say somethings

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib