Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

जोनाई , निज संवाददाता , 18 जुलाई :---
     पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुरकंग सेलेक रेलवे स्टेशन के अधीक्षक धुव्र ज्योति हाजरिका ने बताया कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे द्वारा  रंगिया मुरकंगसेलेक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन और मुरकंगसेलेक रंगिया एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन को निर्धारित समय-सारणी के अनुसार बहाल करने का निर्णय लिया गया है। सोमवार को 19 जुलाई से रंगिया मुरकंगसेलेक एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 05895 रंगिया से प्रतिदिन सुबह 7.20 बजे खुलेगी और मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन पर शाम को करीब 6.35 बजे पहुंचेगी।

             वहीं मुरकंगसेलेक रंगिया एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 05896 मंगलवार को 20 जुलाई से प्रतिदिन मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन से सुबह 6.45 बजे से खुलेगी और रंगिया जंक्शन पर शाम को 6.10 बजे पहुंचेगी।
          रंगिया मुरकंगसेलेक एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 05895 रंगिया से और मुरकंगसेलेक रंगिया एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन संख्या 05896 प्रतिदिन मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन से चलकर एक्सप्रेस स्पेशल पैसेंजर ट्रेन दोनों दिशाओं में सभी स्टेशनों पर पुर्व की तरह रुकेगी । 

           साथ ही मुरकंग सेलेक रेलवे स्टेशन अधीक्षक धुव्र ज्योति हाजरिका ने कहा है कि यात्रीगण मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन से सुबह 8 बजे से दोपहर के 2 बजे तक मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन कांउटर से रिजर्वेशन टिकट प्राप्त कर सकते हैं । साथ ही यात्रीगण आनलाइन के जरिए भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं। 
   साथ ही रेलवे स्टेशन अधीक्षक धुव्र ज्योति हाजरिका ने कहा है कि कोरोना प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर मास्क पहनकर यात्रा करना अनिवार्य किया गया है।

No comments:

Post a Comment

say somethings

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib