Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]


    जोनाई , निज संवाददाता,  01 सितंबर  :------- धेमाजी जिले के जोनाई महकमा के लाईमेकुरी के राकुत कके गांव (बैकुंठपुर) में कल 31 अगस्त के रात को एक घर से बच्चा चोरी करने के आरोप में गांव के लोगों के भीड़ ने एक 32 वर्षीय मानसिक रूप से विकारग्रस्त युवक गोलाप बरुवा को पीट पीट कर मौत के घाट उतार दिया
 ‌। उल्लेखनीय है कि उक्त गांव के एक महिला अपने चांग घर में बैठकर अपने बच्चे को दूध पिला रही थी।  उक्त महिला ने संदेह किया कि उसके दुधमुंही बच्चे को उसके गोद से खींच कर कोई कोई बच्चे चोर व्यक्ति भाग रहा है । उक्त महिला ने बच्चा चोरी कर कोई व्यक्ति भागने के बारे में जानकारी अपने परिवार वालों को दिया। गांव के लोग उनके घर पर पहुंच कर देखा तो बच्चा  चांग घर के सिड़ी के किनारे की ओर गिरा पड़ा था। उल्लेखनीय है कि जोनाई महकमे में पिछले कुछ दिनों से बच्चा चोरी करने वाले लोगों का एक गिरोह रात के समय में गांव गांव में घुमने का अफवाह फैलाई जा रही थी। इसी प्रकार इस घटना को अंजाम दिया गया। गुस्सायें गांव वालों ने बच्चों के चोरी करने वाले लोगों को तलाश करने लगे। गांव वाले लोगों का सामना  गोगामुख के सुतिया गांव के 32 वर्षीय मानसिक रोगी गोलाप बरुवा से हो गई। 
गांव वालों ने  पकड़ पुछताछ किया। भीड़ में से कुछ लोगों ने गोलाप बरुवा को बेरहमी से पीट पीट कर हत्या कर दिया। इस घटना की सूचना मिलते ही जोनाई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर  गोलाप बरुवा को लेकर जोनाई महकमा के तीस विस्तर युक्त ग्रामीण चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने गोलाप बरुवा को मृत घोषित किया।  इसके पश्चात आज इस घटना के बाद गोलाप बरुवा के परिवार वालों ने जोनाई थाना में उपस्थित हुए और  जोनाई थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई। गोलाप बरुवा के परिवार वालों ने संवाददाताओं को बताया कि पिछले 30 अगस्त को शाम से घर से गोलाप बरुवा निकल गया था। परिवार वालों ने गोलाप बरुवा की खोजबीन किया। परिवार वालों ने बताया कि कल रात को जानकारी मिली कि बैंकुंठपुर चार आली के समीप कुछ अज्ञात लोगों ने बच्चा चोरी के संदेह में पीट पीट कर हत्या कर दिया। 
साथ ही कहा कि अज्ञात लोगों का दल ने गोलाप बरुवा के मरने के बाद पीटाई करते रहे । साथ ही जोनाई पुलिस से जांच पड़ताल कर दोषी व्यक्तियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।जोनाई पुलिस ने गोलाप बरुवा के शव का पंचनामा बनाकर शव का अंत्यपरीक्षण करने के लिए धेमाजी जिला चिकित्सालय में भेज दिया।  
धेमाजी जिले के पुलिस अधीक्षक रंजन भुंइया इस घटना के बाद आज सुबह जोनाई पहुंच कर घटना की जानकारी लिया। इसके बाद जोनाई के  सदर थाना परिसर में एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया। जिसमें  पुलिस अधीक्षक रंजन भुंइया ने कहा कि इस घटनाक्रम में संदेह के आधार पर पुलिस ने पुछताछ के लिए दो लोगों को क्रमशः रामधन डिकारी गांव के रनोज ताये और बैंकुंठपुर गांव के कामजान ताये को जोनाई थाना लाया गया है। 
साथ ही उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिले के लोगों से अनुरोध किया कि  किसी भी प्रकार की घटना के बारे में पुलिस को तुरंत जानकारी दें और लोग कानून को अपने हाथ में न लें । 

No comments:

Post a Comment

say somethings

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib