Full width home advertisement

Travel the world

Climb the mountains

Post Page Advertisement [Top]

कांग्रेस विधायक निनोंग इरिंग ने मुख्यमंत्री पेमा खांडु की तुलना कृष्ण भगवान से की और सुदामा भगवान से कुछ नहीं मांगेगा।
जोनाई ,  निज संवाददाता , 09 सितंबर  :------ अरुणाचल प्रदेश के ईस्ट सियांग जिले के रुकसिन महकमा के सरकारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान के प्रांगण में आज  से ग्यारह सितंबर तक तीन दिवसीय केंद्रीय बांगो सोलुंग उत्सव का शुभारंभ किया गया।
 जिसमें अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे. जहां पर मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने सोलुंग उत्सव प्रांगण में झंडा फहराया।
इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के सांसद सदस्य तापिर गांव, विधानसभा अध्यक्ष पीडी सोना , पासीघाट पश्चिम  के विधायक निनोंग इरिंग, पासीघाट पुर्व के विधायक कालिंग मोयोंग, विधायक  दशमंगलाफुल , विधायक तालेम ताबो , ईस्ट सियांग जिले के जिला
 उपायुक्त ताई तग्गु, पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार झा, आईआरबीएन की कमांडेन्ट सुश्री ऐश्वर्या शर्मा , रुकसिन महकमा के अतिरिक्त जिला उपायुक्त टी जोनम आदि सहित कई विधायक और विभिन्न विभागों के प्रमुख
 अधिकारियों , कर्मचारियों और सैनिक स्कूल ईस्ट सियांग के शिक्षक और प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी और छात्र और स्थानीय लोग उपस्थित थे। 
सोलुंग उत्सव में स्वागत भाषण आयोजक समिति के अध्यक्ष टोमियो टापाक ने दिया ।
 स्वागत गीत दोलुंग पादुंग के नृत्य टीम ने किया। रुकसिन के कांग्रेस के विधायक निनोंग इरिंग ने सोलुंग उत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि आज में इस मौके पर कुछ नहीं बोलुंगा कारण मेरा भाषण आप लोग हमेशा ही सुनते हैं।
 आज हमारे बीच सोलुंग उत्सव के मौके पर अरुणाचल प्रदेश के डाइनेमिक मुख्यमंत्री पेमा खांडु आज कृष्ण भगवान बनकर मेरे विधानसभा क्षेत्र में अर्थात सुदामा के घर में आयें हैं , सुदामा भगवान श्रीकृष्ण से क्या मांगू। साथ ही कहा कि मैं कांग्रेस का विधायक हुं , मगर अरुणाचल प्रदेश में जिस प्रकार विकास कार्य किया जा रहा है। मैं मुख्यमंत्री पेमा खांडु जी का पूर्ण रुप से समर्थन और धन्यवाद ज्ञापन करता हूं । 
       इस अवसर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने सोलुंग उत्सव में संबोधित करते हुए कहा कि पुर्वी सियांग जिले के लोगों  को सचिवालय के कार्य को लेकर किसी भी काम को लेकर ईटानगर जाना पड़ता था। जिससे लोगों को काफी  परेशानियों का सामना करना पड़ता  हैं।
 इसलिए मैं आज इस अवसर पर रुकसिन के लोगों के लिए सोलुंग के अवसर पर उपहार के रूप में अतिशीघ्र मिनी सचिवालय स्थापित करने का घोषणा करता हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही जोनाई के मुरकंगसेलेक रेलवे स्टेशन से ईस्ट सियांग जिले के लोगो के लिए  रेलवे परियोजना का कार्य शुरू किया जाएगा।

 साथ ही मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने कहा कि आज से आठ वर्ष पूर्व सरकार के द्वारा पूर्वोत्तर के लोगों को इतना महत्व नहीं दिया जाता था। लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के सत्ता में आते ही केंद्रीय मंत्रियों को पूर्वोत्तर का दौरा कर अपने विभागों के विषय में विभाग से विचार विमर्श कर विकास कार्य का गति देने का निर्देश दिया गया है। मुख्यमंत्री पेमा खांडु ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को मोबाइल फोन हाथ में देने के बाद नेगेटिव और पोजिटिव के बारे में ध्यान रखें , नहीं तो बच्चे बिगड़ भी सकते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने ड्रग्स सेवन से लोगों को बचने के लिए कहा और इस अंचल में अगर ड्रग्स चल रहा है तो उसे रोकने का प्रयास करें।

No comments:

Post a Comment

say somethings

Bottom Ad [Post Page]

| Designed by Colorlib